चार दिनों की बढ़त में बाद लुढ़का शेयर बाजार, दोनों सूचकांक में गिरावट

चार दिनों की बढ़त में बाद लुढ़का शेयर बाजार, दोनों सूचकांक में गिरावट
X

मुंबई। चार दिनों तक लगातार मजबूती दिखाने के बाद भारतीय शेयर बाजार आज कमजोरी दिखाते हुए लाल निशान में बंद हुए।चार दिनों की तेजी के कारण शेयर बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड भी नजर आया। दिन भर के कारोबार में लार्ज कैप की तुलना में मिडकैप पर निवेशकों का ज्यादा ध्यान रहा। सेक्टर के लिहाज से देखा जाए तो मेटल सेक्टर में आज काफी मांग निकली। बाजार में खरीदारी और बिकवाली दोनों का असर रहा लेकिन बिकवाली ओवरऑल ज्यादा हुई। जिसके कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 215.12 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 56.40 अंक गिरकर बंद हुआ।

सेंसेक्स 54,277.72 अंक पर बंद -

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 0.67 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 54,492.17 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के बाद कुछ खरीदारी शुरू हुई, जिसके कारण बाजार में तेजी आने की उम्मीद बनी। थोड़ी ही देर में बिकवाली के दबाव में आकर शेयर बाजार लाल निशान में पहुंच गया। हालांकि 10 बजे एक बार फिर शेयर बाजार में खरीदारी शुरू हुई, जिसके कारण सेंसेक्स करीब 140 अंक की छलांग के साथ 54,633.58 अंक के स्तर पर पहुंच गया। कुछ देर तक इसी स्तर पर कारोबार करने के बाद शेयर बाजार पर एक बार फिर बिकवाल हावी हो गए, जिसके कारण दोपहर 11 बजे सेंसेक्स आज के टॉप लेवल से 376.60 अंक लुढ़क कर 54,256.58 अंक के स्तर पर आ गया।हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा डे सौदों के निपटारे की वजह से कुछ सुधार हुआ और सेंसेक्स 215.12 अंकों की नरमी के साथ 54,277.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी में गिरावट -

आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 9.8 अंक की मामूली तेजी के साथ 16,304.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी सुबह से ही लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। सुबह 11 बजे तक के कारोबार में निफ्टी कभी खरीदारी के समर्थन से ऊपर चढ़ता, तो कभी बिकवाली के दबाव में नीचे लुढ़क जाता। लेकिन 11 बजे के बाद निफ्टी आज के टॉप लेवल से 101.20 अंक लुढ़ककर 16,235.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। उसके बाद से निफ्टी लगातार लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। बीच-बीच में शेयर बाजार को खरीदारी का मामूली समर्थन भी मिला, लेकिन ओवरऑल बिकवाली का दबाव ज्यादा बना रहा। बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी आज के टॉप लेवल से 113.45 अंक फिसलकर 16,223.30 अंक के स्तर तक भी पहुंचा। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे की वजह से आखिरी वक्त में निफ्टी की स्थिति कुछ सुधरी, जिसके कारण निफ्टी 56.40 अंक की कमजोरी के साथ 16,238.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

शेयरों का हाल -

आज दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 3.39 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 2.24 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) 1.83 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 1.65 फीसदी और भारती एयरटेल 1.55 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर सिप्ला 3.42 फीसदी, श्री सीमेंट 2.09 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.03 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.66 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.34 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।

Tags

Next Story