शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 166 अंकों की बढ़त
मुंबई। विदेशों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच शेयर बाजार ने शुक्रवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।बॉंबे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 166.07 अंक यानी 0.32 प्रतिशत चढ़कर 52,484.67 अंक पर बंद हुआ। वहीँ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी 42.20 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,722.20 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले बीते चार दिनों से शेयर बाजारों में लगातार गिरावट दिखी।
सुबह शुरुआती गिरावट के बाद दोपहर में लिवाली बढ़ने से शेयर बाजार में रौनक लौट आई। ऊर्जा, स्वास्थ्य, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। बिजली और धातु समूहों की कंपनियों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना। शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 2,131.55 रुपये प्रति शेयर पर थी। आईसीआईसीआई बैंक 1.5 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 1.1 फीसदी और एचडीएफसी 0.7 फीसदी चढ़ा।
हालांकि मेटल शेयरों में टाटा स्टील में 2.2 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.2 फीसदी और हिंडाल्को में 0.7 फीसदी की गिरावट आई। ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया और बजाज ऑटो भी लाल निशान में बंद हुए। इस बीच, एशियाई शेयरों में जापान का निक्केई 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ मिलाजुला रहा। सियोल का कोस्पी सपाट था लेकिन हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 1.8 प्रतिशत गिर गया।