शेयर बाजार में उछाल, नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुए निफ्टी और सेंसेक्स
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना। चौतरफा हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों ने पहले सत्र में ही ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद बिकवाली के दबाव में दोनों सूचकांकों में कुछ कमजोरी आई, लेकिन खरीदारी जब दोबारा तेज हुई, तो इन दोनों सूचकांकों ने एक बार फिर आज ही बने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड को तोड़ कर एक ही दिन में दूसरी बार ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना दिया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने 64.84 अंक की मामूली उछाल के साथ 52,968.89 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शेयरों की लिवाली तेज होने लगी। सुबह 10:30 बजे तक लिवाली तेज होने के बावजूद सेंसेक्स की तेजी सामान्य थी, लेकिन 10:30 बजे के बाद तेजड़िये पूरी तरह से शेयर बाजार पर हावी हो गए। अगले आधे घंटे में सेंसेक्स ने 53,253.20 अंक पर पहुंचकर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया।
निफ्टी हुआ मजबूत -
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी सिर्फ 18.20 अंक की मजबूती के साथ 15,872.15 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी बिकवालों से ज्यादा लिवाल हावी बने रहे। जिसके कारण निफ्टी में लगातार तेजी का रुख बना रहा। सुबह 10 बजे एक बार बिकवाली का दबाव बढ़ने पर निफ्टी में हल्की कमजोरी जरूर नजर आई, जिसके कारण निफ्टी की बढ़त सिर्फ 1.05 अंक की ही रह गई। इसके बाद तेजड़ियों ने निफ्टी को भी उछालना शुरू कर दिया और 11 बजे निफ्टी ने 15,946.65 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना लिया।
15,952 पर बंद हुआ -
इस स्तर पर पहुंचने के बाद बिकवाली का दबाव भी बना, जिससे निफ्टी ने कुछ देर के लिए गोता भी लगाया। हालांकि ये कमजोरी ज्यादा देर तक नहीं रही। थोड़ी देर बाद ही लिवालों ने मोर्चा संभाल लिया और बाजार में खरीदारी तेज हो गई। जिसके कारण निफ्टी ने 15,946.65 अंक के स्तर को भी पार कर लिया और देखते ही देखते 98.40 अंक की छलांग के साथ 15,952.35 के स्तर पर पहुंच कर दिन में दूसरी बार ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया।
ऐसा रहा शेयरों का हाल -
शेयर बाजार की तेजी में आज एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और लार्सन एंड टूब्रो जैसे शेयरों में हो रही खरीदारी ने काफी योगदान दिया। इसी तरह बाजार को आज फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर और आईटी सेक्टर के शेयरों की मजबूती से सपोर्ट मिला। निफ्टी का आईटी इंडेक्स आज 1.46 फीसदी उछल गया। दूसरी ओर ऑटो और फार्मा इंडेक्स में आज कमजोरी का माहौल बना रहा। शेयर बाजार में आज हिंदुस्तान युनिलीवर, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, एशियन पेंट में काफी बिकवाली भी हुई, जिसकी वजह से शेयर बाजार पर भी दबाव बना।
ये रहे टॉप गेनर और लूजर-
आज दिन भर के कारोबार के बाद एचसीएल टेक्नोलॉजी 5.08 फीसदी, लार्सन एंड टूब्रो 4.19 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.15 फीसदी, विप्रो 2.53 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। वहीं ओएनजीसी 3.23 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.2 फीसदी, कोल इंडिया 0.98 फीसदी, भारती एयरटेल 0.87 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर बने।