शेयर बाजार मजबूती के साथ हुआ बंद

शेयर बाजार मजबूती के साथ हुआ बंद
X

नई दिल्ली। दिनभर उतार-चढ़ाव के बीच आखिरकार शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 290 अंकों की बढ़त के साथ 34,247.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 69.50 (0.69%) अंकों की तेजी के साथ 10,116.15 के स्तर पर दिन के कारोबार को समाप्त किया। आज निफ्टी टॉपगेनर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक 9.99 फीसद की तेजी के साथ सबसे ऊपर रहा।

वहीं हिंडालको 3.09 फिसद के साथ दूसरे और एक्सिस बैंक 2.83 फीसद की तेजी के साथ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं श्रीसीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक भी हरे निशान के साथ बंद हुए। जहां तक नुकसान के साथ बंद होने वाले निफ्टी लूजर की बात करें तो हीरो मोटर्स, गेल, कोल इंडिया, बजाज ऑटो और टाइटन प्रमुख रहे।

पिछले दिनों की तरह एक बार फिर शेयर बाजार अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाने लगा है। हालांकि बाजार में अभी भी बढ़त कायम है पर सेंसेक्स और निफ्टी आज के कारोबार की ऊंचाई से फिसल चुके हैं। सेंसेक्स अब केवल 80.81 अंकों की तेजी के साथ 34,037.50 के स्तर पर आ गया है। वहीं निफ्टी भी 10140 के स्तर से फिसलकर अब 10,057.10 के स्तर पर है। वहीं आम्रपाली के घर खरीदारों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने की खबर के बाद निफ्टी रियल्टी इंडेक्स भी पौने 2 फीसदी चढ़ा है। कोर्ट ने बैंकों को घर खरीदारों को कर्ज देने के निर्देश दिए हैं। आदेश से NBCC प्रोजेक्ट पूरा कर सकेगी। NBCC के शेयर में 10 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है।

अडानी ग्रीन एनर्जी रिकॉर्ड का शेयर ऊंचाई पर पहुंच गया है। इसके शेयर में लगातार दूसरे दिन भी 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। 16 सेशन की लगातार तेजी में यह स्टॉक 43 फीसद चढ़ चुका है। अभी हाल ही में कंपनी को दुनिया के सबसे बड़ी सोलर पावर प्लांट ठेका मिला है। निफ्टी में अडानी एनर्जी का शेयर आज 328.20 रुपये पर पहुंच गया है। 19 जून 2019 को यह शेयर 38.60 रुपये पर था। वहीं अगर शेयर बाजार की बात करें तो सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 34,169.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 53.50 (0.53%) अंकों की तेजी के साथ 10,100.15 के स्तर पर जूझ रहा है।

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 17 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी वार्षिक आम सभा करेगा। बैंक ने बुधवार को कहा कि उसने कोविड-19 संकट को देखते हुए यह निर्णय किया है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अप्रैल में कंपनियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी वार्षिक आम सभा करने की अनुमति दे दी थी। एसबीआई ने विज्ञप्ति में कहा कि विभिन्न हितधारकों के अनुरोध के बाद यह निर्णय किया गया है। बैठक 17 जून को दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।

बैंक ने कहा है, ''शेयरधारकों को चार निदेशकों को चुनने के लिये ई-मत की अनुमति होगी। यह निदेशक पांच उम्मीदवारों की सूची में से चयनित किये जायेंगे। यह प्रक्रिया एसबीआई कानून और एसबीआई जनरल रेगुलेशंस 1955 के तहत होगी। बैंक ने कहा है कि सभी पक्षों की बेहतरी और लॉकडाउन के तहत लागू प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुये पिछले कुछ माह से वह प्रमुख कार्यक्रमों में लोगों की भौतिक रूप से उपस्थिति से बच रहा है।

आज यानी बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 72.45 अंकों की बढ़त के साथ 34,029.14 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी भी आज दिन के कारोबार की शुरुआत 10072 के स्तर से की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 130.16 अंकों की उछाल के साथ 34,086.85 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 10,099.30 के स्तर पर।

बता दें अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला था। मंगलवार को डाऊ जोंस में पिछले 6 दिनों से चली आ रही तेजी थम गई और यह 300 अंक फिसलकर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक (Nasdaq) पहली बार 10000 के पार निकला ।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 613.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में हुए 776.23 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले 26.46 प्रतिशत कम है। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन आय 6,333.89 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में यह 8,120.73 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी ने कुल 13.23 लाख वाहनों की बिक्री की।

शेयर बाजार में मजबूत दखल रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलांयस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट के साथ बीएसई सेंसेंक्स मंगलवार को 414 अंक का गोता लगा गया। निवेशकों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच यह गिरावट आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला। लेकिन बाद के कारोबार में इसमें गिरावट आयी और अंत में यह 413.89 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,956.69 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 120.80 अंक यानी 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,046.65 अंक पर बंद हुआ।

Tags

Next Story