गिरावट के बाद बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में ऊपरी स्तर से 637 अंक की गिरावट

Sharemarket
X

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार 

निवेशकों को 3,000 करोड़ का मुनाफा

मुंबई। लगातार दो कारोबारी दिन तक मजबूती दिखाने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज उतार-चढ़ाव का शिकार हो गया। आज के कारोबार में लगातार लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बनी रही, जिसकी वजह से बाजार की चाल भी लगातार ऊपर-नीचे होती रही। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, रियल्टी और फर्टिलाइजर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। दूसरी ओर बैंकिंग, फार्मास्यूटिकल, आईटी ओर ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज सीमित दायरे में कारोबार होता रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉल कैप इंडेक्स ने 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में गिरावट आने के बावजूद ब्रॉडर मार्केट में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 3 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 311.55 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 311.52 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,760 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,890 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,749 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 121 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। एनएसई में आज 2,099 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,072 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,027 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान में और 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 337 अंक की मजबूती के साथ 64,449.65 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 637.12 अंक टूट कर 300.12 अंक की कमजोरी के साथ 63,812.53 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिसके कारण दोपहर 2:30 बजे के करीब ये सूचकांक कुछ देर के लिए हरे निशान में आया। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का जोरदार दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स ने 237.72 अंक की गिरावट के साथ 63,874.93 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 92.05 अंक की तेजी के साथ 19,232.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 176.5 अंक लुढ़क कर 19,056.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में खरीदारों ने जोर लगाया। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक कुछ देर के लिए हरे निशान में जरूर पहुंचा। लेकिन आखिरी 1 घंटे के कारोबार में दोबारा बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से निफ्टी 61.30 अंक की कमजोरी के साथ 19,079.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 3.14 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2.35 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.77 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 1.28 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 0.96 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.62 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 2.39 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1.85 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 1.72 प्रतिशत और ओएनजीसी 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Tags

Next Story