लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 536 लुढ़का

लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 536 लुढ़का
X

नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 535.86 अंकों व 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 31,327.22 के स्‍तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 159.50 अंक और 1.71 फीसदी लुढ़कर 9,154.40 के स्‍तर पर बंद हुआ। गौरतलब है कि इससे पहले शेयर बाजार दो दिनों से बढ़त के पर बंद हो रहा था।

दिनभर के कारोबार की बात करें तो रिलायंस, सन फार्मा, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, वेदांता लिमिटेड, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज फाइनेंस, इंफ्राटेल, जी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, बजाज फिन्सर्व, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

उल्‍लेखनीय है कि कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से घरेलू बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्‍स 457.07 अंकों और निफ्टी भी 123.90 अंकों की गिरावट के साथ 9,190.00 के स्‍तर पर खुला था, जबकि एक दिन पूर्व सेंसेक्स 483.53 अंक और निफ्टी 126.60 अंक की बढ़त के साथ 9,313.90 के स्‍तर पर बंद हुआ था।

Tags

Next Story