शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, अडाणी पोर्ट्स और एशियन पेंट्स टॉप 5 गेनर्स में शामिल
शेयर बाजार में गिरावट
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार आज सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद मामूली तेजी के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन पूरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.05 प्रतिशत और निफ्टी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान फार्मास्यूटिकल, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। इसी तरह एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर, बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉर्डर मार्केट में आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज ब्रॉर्डर मार्केट में लगातार हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 320.55 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 319.01 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.54 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,828 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,023 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,682 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 123 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,112 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,167 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 945 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान में और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 159.55 अंक की मजबूती के साथ 65,101.95 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होने के बाद दिनभर बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान होती रही, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार चढ़ाव होता रहा। बिकवाली के दबाव में इस सूचकांक ने 91.34 अंक की कमजोरी के साथ 64,851.06 अंक तक गोता भी लगाया। इसी तरह खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इसने 181.60 अंक की तेजी के साथ 65,124 अंक तक पहुंचने में सफलता भी पाई। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 33.21 अंक की बढ़त के साथ 64,975.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 42.90 अंक की तेजी के साथ 19,449.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश की वजह से इस सूचकांक की चाल लगातार ऊपर नीचे होती रही। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 57.70 अंक की तेजी के साथ 19,464.40 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 5.20 अंक की कमजोरी के साथ 19,401.50 अंक तक गोता भी लगाया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच निफ्टी 36.80 अंक की मजबूती के साथ 19,443.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 3.06 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.65 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.04 प्रतिशत, सिप्ला 2.02 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 1.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, आईसीआईसीआई बैंक 1.30 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.02 प्रतिशत, इंफोसिस 0.95 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.86 प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.62 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।