टीवीएस ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X, 1 चार्ज में चलेगा 140 किमी

टीवीएस ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X, 1 चार्ज में चलेगा 140 किमी
X
कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत और विदेशों में युवा आबादी को लक्षित करते टीवीएस एक्स को लॉन्च किया है

नईदिल्ली। देश की प्रसिद्ध दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने आज अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘टीवीएस एक्स’ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये रखी है। इसकी बुकिंग की शुरुआत हो गई है, जिसकी डिलीवरी नवंबर से अलग-अलग फेज में की जाएगी।

कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत और विदेशों में युवा आबादी को लक्षित करते टीवीएस एक्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर इस दोपहिया वाहन की शुरुआती कीमत करीब 2.50 लाख रुपये रखी है। यह उच्च-प्रदर्शन बैटरी पैक से लैस है।

फीचर्स -


  • 10.2 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन
  • क्रूज कंट्रोल,
  • रिवर्स असिस्टेंट,
  • टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट कनेक्टिड फीचर्स,
  • लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग,
  • ऑन बोर्ड गेम्स,
  • वेब ब्राउसर,
  • लाइव लोकेशन शेयरिंग,
  • की-लैस,
  • एलईडी हेडलाइट,
  • सीक्वेंशल इंडीकेटर्स,
  • एंटी थेफ्ट अलॉर्म

स्पीड


  • ये स्कूटर 2.6 सेकेंड में जीरो से 40 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

बैटरी और चार्जर -

  • स्कूटर में 4.44 किलोवाट आवर की बैटरी दी गई है, जिसे जीरो से 80 फीसदी चार्ज करने में 4.30 घंटे का समय लगता है।

रेंज

  • ये स्कूटर एक चार्ज में करीब 140 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है -


Tags

Next Story