ऑनलाइन सर्टिफिकेशन और वेरिफिकेशन में एपीजी विश्विद्यालय हिमाचल को मिला पहला स्थान

ऑनलाइन सर्टिफिकेशन और वेरिफिकेशन में एपीजी विश्विद्यालय हिमाचल को मिला पहला स्थान
X

शिमला। एपीजी शिमला विश्विद्यालय में पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रमों, मानकों, क्रेडिट मूल्यांकन एवं छात्रों की डिग्रीज के ऑनलाइन मूल्यंकन एवं सर्टिफिकेशन कार्य के लिए एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज ने एपीजी विश्विद्यालय को हिमाचल प्रदेश का पहला स्थान दिया है।

इससे कोरोना कोरोना संकट के दौरान विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, डिग्रीज एवं माइग्रेशन संबंधी कोई परेशानी नहीं आएगी। एपीजी विश्विद्यालय ने ओरिएंटेशन एवं एकेडमिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसोसिरशन ऑफ़ यूनिवर्सिटीज के महासचिव डॉ पंकज मित्तल और एपीजी विवि के कुलपति रमेश चौधरी ने छात्रों और शिक्षकों को इसकी जानकारी दी। कुलपति ने बताया की विश्विद्यालय ने कोरोना संकट के दौर में ऑनलाइन स्टडी से लेकर ऑनलाइन एक्सामिनेशन एवं वेरिफिकेशन और सर्टिफिकेशन की सुविधा को आसान बनाया। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव डॉ आरके कायस्थ, परीक्षा नियंत्रक ज्योत्सना गौतम,डीन कुलदीप कुमार एवं विभिन्न विभागों के अध्यक्ष और आचार्य उपस्थित रहें।

Tags

Next Story