20 जुलाई को निकलेगा सीए फाइनल व सीपीटी का रिजल्ट
20 जुलाई को निकलेगा सीए फाइनल व सीपीटी का रिजल्टकोटा। द्वारा सीए फाइनल एग्जाम, फाउंडेशन एवं कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) का रिजल्ट 20 जुलाई को शाम 6 बजे घोषित किया जाएगा।
आईसीएआई कोटा ब्रांच के चेयरमैन सीए कुमार विकास जैन ने बताया कि ये परीक्षाएं मई-जून,2018 में हुई। रिजल्ट वेबसाइट icaiexam.icai.org , icai.nic.in पर देखा जा सकता है।
सीए फाइनल एवं फाउंडेशन परीक्षा की ऑल इंडिया मेरिट सूची में टॉप-50 रैंक घोषित की जाएगी।
मई,2018 में देशभर से 1,21,850 स्टूडेंट्स ने 381 परीक्षा केंद्रों से पुराने कोर्स सेे सीए फाइनल परीक्षा दी। जबकि नए कोर्स सेे 5,406 ने फाइनल परीक्षा दी। 2017 में 1,28,853 स्टूडेंट्स फाइनल एग्जाम में शामिल हुए थे।
जून,2018 में हुए कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) में 331 परीक्षा केंद्रों से 57,421 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि सीए फाउंडेशन में इस वर्ष 6,788 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया है।