राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट यहां देखें
नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर भी चेक किए जा सकेंगे। स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स के नतीजे बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली द्वारा जारी किए गए। इस साल 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में भी मेरिट जारी नहीं करने जा रहा है। राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में करीब 36 हजार 551 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। आपको बता दें कि कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च को परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं जून माह में ली गई थीं। आपको बता दें कि कॉमर्स के बाद आर्ट्स का रिजल्ट आएगा। और फिर सबसे आखिरी में 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
पिछले साल के नतीजों के बारे में बात करें तो कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 फीसदी लड़कियां पास हुए। कुल 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। कॉमर्स का रिजल्ट 2018 के मुकाबले 0.40 फीसदी रिजल्ट बेहतर रहा था।
यहां क्लिक कर देखें अपना रिजल्ट