ईपीएफओ असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

ईपीएफओ असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
X

नई दिल्ली। ईपीएफओ असिस्टेंट भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 जुलाई को जारी किए। आवेदक ईपीएफओ की ऑफिशल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ये एडमिट कार्ड 31 जुलाई तक ही डाउनलोड किए जा सकते हैं। ईपीएफओ ने सेक्शन ऑफिसर के करीब 250 पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। परीक्षा 30 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

- epfindia.gov.in पर जाएं।

- miscellaneous के तहत दिए गए Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करें।

- Call Letter for EPFO ASSISTANT SECTION OFFICER के साथ दिए गए Download के लिंक पर क्लिक करें।

- रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर रोल नंबर डालकर लॉग-इन करें और ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

EPFO Recruitment 2019: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में ग्रेजुएट्स के लिए 2189 भर्तियां

परीक्षा के दौरान छात्रों को एडमिट कार्ड के अलावा ऑरिजनल फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना होगा।

फेज 1 में छात्रो से ऑब्जेक्टिव टाइप 100 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। इन पदों के लिए चयन फेज 1 और फेज 2 की परीक्षा में सफल होने पर ही किया जाएगा।

Tags

Next Story