IGNOU में डेवलपमेंट स्टडीज पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स, आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून
X
By - Swadesh Digital |15 Jun 2018 4:27 PM IST
देश में स्वास्थ्य, शहरी एवं ग्रामीण विकास, स्थानीय प्रशासन, आर्थिक एवं सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में कुशल मानव संसाधन की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ''डेवेलपमेंट स्टडीज विषय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पेश किया है। इग्नू के कार्यक्रम संयोजक प्रो. पी वी के शशिधर ने बताया कि यह कोर्स स्नातक की पढाई पूरी करने वाले छात्रों से लेकर नौकरीपेशा लोगों के लिये उपयोगी है।
उन्होंने बताया कि देश में विविध क्षेत्रों में विकास गतिविधियों को देखते हुए कुशल एवं पेशेवर योग्यता रखने वाले मानव संसाधन की सख्त जरूरत है। इस विषय को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष जुलाई सत्र से स्नातकोत्तर कला (डेबेवलपमेंट स्टडीज) कोर्स शुरू किया जा रहा है। यह दो वर्षो का कोर्स है और इसमें किसी भी संकाय के लोग हिस्सा ले सकते हैं। इग्नू के स्नातकोत्तर कला (डेबेवलपमेंट स्टडीज) कोर्स में ग्राम, मंडल, ब्लाक, नगर पालिक और जिला विकास से जुड़े विकास अधिकारी हिस्सा ले सकते हैं। यह कोर्स राज्य एवं केंद्र सरकार के अधिकारी भी कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न शोध संस्थाओं, एनजीओ और कारपोरेट सामाजिक दायित्व शाखा में कार्यरत कर्मचारी भी यह कोर्स कर सकते हैं।
इस कोर्स के लिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और इसकी अंतिम तिथि 30 जून है।
Next Story