इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ाई
X
By - Swadesh Digital |16 July 2018 9:50 AM IST
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई-2018 सत्र में सभी मास्टर्स, बैचलर, डिप्लोमा कार्यक्रमों के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है।
यह जानकारी इग्नू के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश शर्मा ने रविवार को दी। उन्होंने कहा कि शिक्षार्थी विश्वविद्यालय के डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम में दाखिला के लिए अब 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम तिथि बढ़ाये जाने से अब तक आवेदन करने से रह गये छात्रों को बिना किसी बिलंब शुक्ल के आवेदन करने का मौका मिल गया है।
विश्वविद्यालय ने दाखिला की पूरी प्रक्रिया को इस बार ऑनलाइन कर दिया है। ऐसे में फीस का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
Next Story