मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट किया जारी
नई दिल्ली। मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं यानी SSLC परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट megresults.nic.in पर जारी किया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इस वेबसाइट पर जाकर ही चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए बस रोल नंबर सबमिट करना होगा। 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 75 फीसदी रेगुलर स्टूडेंट्स पास हुए हैं, परीक्षा में 21, हजाप 381 रेगुलर स्टूडेंट्स बैठे थे जिनमें से 16 हजार 35 परीक्षा में पास हुए हैं। बता दें कि 41.29 फीसदी प्राइवेट स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। वहीं, 25.29 फीसदी स्टूडेंट्स बिना परीक्षा के प्रमोट किए गए हैं। 10वीं का कुल पास प्रतिशत 50.31 रहा है, इसमें रेगुलर, प्राइवेट और वो प्राइवेट स्टूडेंट्स शामिल हैं जिन्हें बिना परीक्षा के प्रमोट किया गया है।
मेघालय बोर्ड 10वीं के नतीजे डायरेक्ट लिंक से देखें MBOSE Class 10 Result Direct Link
इन स्टेप्स से करें चेक
>>रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट megresults.nic.in पर जाएं।
>>अब वेबसाइट पर दिए गए Secondary School Leaving Certificate (SSLC) Examination 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
>>अब अपना रोल नंबर सबमिट करें।
>>आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
>>भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट लेकर रख लें।