केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने कहा - छात्र चाहते हैं जेईई और नीट परीक्षाओं का आयोजन हो

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने कहा - छात्र चाहते हैं जेईई और नीट परीक्षाओं का आयोजन हो
X

नई दिल्ली। जेईई और नीट परीक्षाओं के आयोजन के विरोध के बीच गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि NTA ने छात्रों की सुविधा के लिए JEE परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 और NEET परीक्षा केंद्रों की संख्या 2,546 से बढ़ाकर 3,842 कर दी गयी है।

>>99% छात्रों को उनके द्वारा चुनी गई वरीयता के आधार पर परीक्षा केन्द्र दिया गया है

>>अभिभावकों से कहना चाहता हूं कि बहुत चौकसी बरती जा रही है।

>>छात्रों को आश्वस्त करता हूं कि NTA की SOPs में 72 गाइडलाइंस दी गई हैं, आप निश्चिंत होकर परीक्षा दीजिए।

>>सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वर्ष बर्बाद नहीं किया जा सकता।

>>मुझे भरोसा है कि आपका वर्ष खराब नहीं जाएगा

>>छात्रों के लगातार संवाद आएं कि NTA की नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप ने छात्रों के हाथों में पूरा कोंचिंग सेंटर थमा दिया।

>>16 लाख छात्रों ने ऐप को डाउनलोड किया, परीक्षा दी।

>>हमारे लिए छात्रों की शिक्षा और उनका भविष्य सर्वोपरि है

तेज हुआ विरोध

कोविड-19 महामारी के बीच जेईई मेन और नीट परीक्षाओं के आयोजन को लेकर छात्रों एवं संगठनों को राजनीतिक दलों का साथ मिलने के बाद विरोध और तेज हो गया है। कांग्रेस ने परीक्षा के आयोजन पर केंद्र सरकार के खिलाफ 28 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

इसके अलावा सात विपक्ष राज्य सरकारें परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की भी तैयारी कर रही हैं।

Tags

Next Story