एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, यहां सबसे पहले चेक करें नतीजे
भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन आज 10वीं के नतीजे जारी हो गए हैं। रिजल्ट की घोषणा के साथ 10वीं के 11.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। स्टूडेंट्स लाइव हिन्दुस्तान पर सबसे पहले नतीजे चेक कर सकते हैं। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2020 चेक करें।
आपको बता दें कि 30 साल में पहली बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग घोषित किए जा रहे हैं। दरअसल हेवी ट्राफिक के चलते बोर्ड की वेबसाइट में तकनीकी दिक्कत आ जाती है। बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने की वजह से स्टूडेंट्स को नतीजे चेक करने में परेशानी होती है। ऐसे में स्टूडेंट्स बिना किसी तकनीकी परेशानी के लाइव हिन्दुस्तान पर नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होते ही सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं। इसलिए आप इस लिंक पर क्लिक कर नतीजे चेक करें।
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर अपनी डिटेल्स सब्मिट करें। वहीं एक बॉक्स होगा जिस पर रोल नंबर डालते ही आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।