नीट 2020 : फॉर्म में करेक्शन फिर शुरू, लास्ट डेट
नई दिल्ली। नीट 2020 के लिए आपने आवेदन किया है और फॉर्म में कोई गलती रह गई है तो आप उसमें करेक्शन कर सकते हैं। एक बार फिर नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने करेक्शन का मौका दिया है। इससे पहले 31 जनवरी, 2020 को करेक्शन करने की लास्ट डेट थी। आप अपने ऐप्लिकेशन में 19 मार्च को रात के 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
अगर ऐप्लिकेशन फॉर्म में किसी तरह की त्रुटि रह गई है तो आपको ऑफिशल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाना होगा। जम्मू-कश्मीर के जिन कैंडिडेट्स ने ऑफलाइन मोड में आवेदन किया है, उनको डीटेल्स एसएमएस और ईमेल के माध्यम से मिलेगी। एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के छात्र भी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं।
-ऑफिशल वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं
-होमपेज पर जाकर NEET-UG बटन पर क्लिक करें
-एक नया विंडो खुलेगा। उसमें लिंक्स के नीचे applicant log-in होगा, उस पर क्लिक करें
-यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें और बदलाव करें
-डीटेल्स में जरूरत के मुताबिक बदलाव करें और उसके बाद preview and submit पर क्लिक करें
-आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। इसको पेज पर डालें
7. भविष्य में इस्तेमाल के लिए करेक्शन स्लिप का एक प्रिंट आउट ले लें