यूपीएससी की कोचिंग क्लासेज मिल रही है मुफ्त, करें आवेदन
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए मुफ्त तैयारी कराने वाली जामिया मिल्लिया इस्लामिया की मशहूर रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आरसीए से तैयारी करने वालों में से अब तक 190 छात्र सफल हो चुके हैं। इनमें वर्ष 2018 में तीसरे नम्बर पर आने वाले जुनैद अहमद भी शामिल हैं। इसके अलावा 245 अन्य उम्मीदवार अन्य केन्द्रीय और प्रांतीय सेवाओं के लिए भी चुने गए। .
इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून, 2019 तक jmicoe.in पर ऑनलाइन दाखिले के फॉर्म भर सकते हैं। यह अकादमी अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं सहित कुल 150 उम्मीदवारों को लोक सेवा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) के लिए मुफ्त कोचिंग के साथ ही हॉस्टल सुविधा मुहैया कराती है। दाखिला पाने वाले 20 प्रतिशत छात्रों को 2000 रुपये हर महीने बतौर छात्रवृत्ति भी दी जाती है। यह छात्रवृत्ति आर्थिक स्थिति और मेरिट के आधार पर दी जाती है।
देश के कुल 12 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है। इनमें दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बेंगलुरू, त्रिवेंद्रम और चेन्नई शामिल हैं। यूपीएससी मॉडल पर सामान्य ज्ञान (बहुविकल्पीय) और अंग्रेज़ी, हिन्दी तथा उर्दू में निबंध लेखन 7 जुलाई 2019, रविवार, को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है। एक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।
प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे 30 जुलाई 2019 को जारी किए जाएंगे। इसके साक्षात्कार 5 अगस्त से 10 अगस्त 2019 के बीच होने की संभावना है। सफल उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम 20 अगस्त को जारी किए जाने की संभावना है। दाखिला प्रकिया 27 अगस्त, 2019 तक पूरी कर ली जाएगी। सीट खाली होने की स्थिति में वेटिंग लिस्ट के लिए उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त, 2019 को होगा और दाखिला प्रक्रिया 30 अगस्त 2019 तक पूरी हो जाएगी। चयनित उम्मीदवारों की ओरिएन्टेशन क्लास 3 सितंबर को सुबह 11 बजे होगी।
अधिक जानकारी के लिये अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आईडी जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी 9836219994, 9836289994, 9836319994 http://jmicoe.in/pdf19/Notification_civil_services_coaching.pdf पर संपर्क कर सकते हैं।
जुलाई, 2019 को 10 बजे से एक बजे तक देश भर में प्रवेश परीक्षा होगी।
जून, 2019 तक jmicoe.in पर ऑनलाइन दाखिले के फॉर्म भरे जाएंगे।