सीबीएसई : 10वीं एवं 12 वीं की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च शुरू होंगी
नईदिल्ली। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के लिये प्रेक्टिकल परीक्षायें 1 मार्च से 11 जून,2021 तक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही प्रोजेक्ट व इंटरनल असेसमेंट भी 11 जून तक पूरे करने के निर्देश दिए है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने सभी सीबीएसई स्कूल संचालकों व प्राचार्य को निर्देश दिये कि प्रेक्टिकल लैब में कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल की सख्ती से पालन की जाये। 25 विद्यार्थियों के बैच को दो ग्रुप में बांटकर प्रेक्टिकल परीक्षा ली जाये।
बोर्ड परीक्षा में 33 प्रतिशत पर उत्तीर्ण-
बोर्ड के दिशानिर्देश के अनुसार, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिये न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 33 प्रतिशत होंगे। 12वीं बोर्ड में प्रत्येक विषय के थ्योरी पेपर में 80 में से न्यूनतम 26 अंक तथा इंटरनल असेसमेंट में 20 में से 6 अंक लाना अनिवार्य हैं। विज्ञान संकाय में फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी के थ्योरी पेपर में 70 में से 23 तथा प्रेक्टिकल में 30 में से 9 अंक उत्तीर्ण होने के लिये अनिवार्य हैं।
9वीं एवं 11वीं की परीक्षायें जल्द-
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि स्कूलों में कक्षा-9 एवं 11वीं की परीक्षायें कोरोना नियमों के पालन के साथ आयोजित करें। सीबीएसई ने मई-जून में होने वाली कक्षा-10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट भी जारी कर दी हैं।
अधूरी पढाई ब्रिज कोर्स से पूरी करें-
सीबीएसई ने निर्देश दिये कि स्कूलों में नियमित पढाई के साथ ही कोरोना के कारण बीच के अंतराल की पढाई को पूरा करने की योजना बनायें तथा विद्यार्थियों के लिये विशेष ब्रिज कोर्सेस प्रारंभ करें। सीबीएसई स्कूलों में नये शैक्षणिक सत्र 2021-22 की शुरूआत 1 अप्रैल,2021 से प्रारंभ की जा सकती है। इसके लिये राज्य सरकारों के दिशानिर्देश की सख्ती से अनुपालना की जाये।