सीबीएसई डिजिटल पर्चों से कराएगी परीक्षा

सीबीएसई डिजिटल पर्चों से कराएगी परीक्षा
X

नई दिल्ली। इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं के पर्चे लीक होने के बाद सीबीएई की खासी किरकिरी हुई थी। ऐसे में अब पर्चा लीक की समस्या से निपटने के लिए सीबीएसई ने माइक्रोसॉफ्ट की मदद से डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है। सीबीएसई की योजना इस प्लेटफॉर्म के जरिए छात्रों को डिजिटल पर्चे उपलब्ध कराने की है। सीबीएसई ने 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के दौरान इसका सफल परीक्षण भी किया है। 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा देश के 487 केंद्रों में कराई गई थी। माइक्रोसॉफ्ट के एमडी अनिल भंसाली ने बताया कि सीबीएसई के लिए तैयार किया गया ये डिजिटल प्लेटफॉर्म अपने पहले परीक्षण में पास हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए डिजिटल पेपर परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही पहुंचेगा। इसी के साथ पेपर पर परीक्षा केंद्र का वाटर मार्क लगा होगा। भंसाली ने बताया कि अगर इन सब के बावजूद पेपर लीक हो जाता है तो हैकर्स इसे परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद ही इसे डाउनलोड कर पाएंगे। इस तरह अगर पेपर लीक हो भी गया, तो भी इसका कोई मतलब नहीं रहेगा।

ऐसे काम करेगा ये सिस्टम

शिक्षक विंडोज 10 और माइक्रोसॉफ्ट 365 के जरिए पूरे प्रोसेस को ट्रैक कर सकेंगे। शिक्षकों को परीक्षा के पेपर डाउनलोड करने के लिए पहले सत्यापन करना होगा। असल में ये पूरा सिस्टम इनक्रिप्टेड होगा और दो तरह के सत्यापन के बाद ही चालू होगा। पर्चा डाउनलोड करने के लिए ओटीपी और बायोमीट्रिक सत्यापन होगा।

Tags

Next Story