वैश्विक रैंकिंग : आईआईएससी बेंगलुरु देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान, आईआईटी इंदौर दूसरे स्थान पर

वैश्विक रैंकिंग : आईआईएससी बेंगलुरु देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान, आईआईटी इंदौर दूसरे स्थान पर
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। वैश्विक उच्च शिक्षण संस्थानों पर आधारित टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की ताजा रैंकिंग में शीर्ष 200 में इस बार भी भारत का कोई संस्थान अपना स्थान नहीं बना सका है। बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) ने भारत में अपनी सर्वेश्रेष्ठ रैंकिंग को बरकरार रखा है। वह इस सूची में 251-300 रैंक में शामिल है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) इंदौर ने रैंकिंग में सुधार कर आईआईटी बॉम्बे को पछाड़ते हुए 351-400 रैंक के साथ देश में दूसरा स्थान हासिल किया है।

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2019 के अनुसार भारत में तीसरे स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी बॉम्बे है। वह 401-500 रैंक में शामिल है। 401-500 में रैंक में शामिल आईआईटी रुड़की चौथे स्थान पर, 401-500 रैंक में शामिल जेएसएस अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, मैसूर पांचवें स्थान पर है। 501-600 रैंक के साथ छठे स्थान पर आईआईटी दिल्ली है। सातवें स्थान पर 501-600 आईआईटी कानुपर है। 501-600 रैंक के साथ आठवें स्थान पर आईआईटी खड़गपुर है। नौंवे स्थान पर 501-600 रैंक में साबित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे है और दसवें स्थान पर 601-800 रैंक में अमृत विश्वविद्यालय है।

आईआईटी रूड़की ने अपनी वैश्विक रैंकिंग में सुधार किया है। पिछले साल जहां वह 501-600 रैंक में शुमार था वहीं अब वह इस साल 401-500 रैंक में पहुंच गया है। आईआईटी रूड़की ने अपनी वैश्विक रैंकिंग में सुधार किया है। पिछले साल जहां वह 501-600 रैंक में शुमार था वहीं अब वह इस साल 401-500 रैंक में पहुंच गया है। इसी प्रकार साबित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे ने भी पिछले साल के 601-800 रैंक में सुधार करते हुए 501-600 रैंक में स्थान पाया है। अमृता विश्वविद्यालय ने भी पिछले साल के 801-1000 रैंक में सुधार करते हुए इस साल 601-800 में स्थान बनाया है।

इस साल वैश्विक उच्च शिक्षण संस्थानों की सूची में पिछले साल के मुकाबले भारत के 49 विश्वविद्यालय शामिल हैं। पिछले साल 42 विश्वविद्यालय ही इसमें थे। इस साल 8 नए संस्थानों ने शीर्ष 1000 संस्थानों में अपनी जगह बनाई है। इसमें आईआईटी इंदौर, जेएसएस अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, मैसूर, आईआईएसईआर पुणे, आईआईटीबीबीएस, आईआईटी हैदराबाद, आईआईएसईआर कोलकाता, एनआईटी त्रिचुरापल्ली और नागार्जुन यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आईआईएससी बेंगलुरु को भारतीय संस्थानों में सर्वोच्च स्थान हासिल करने और नये संस्थानों को इसमें शामिल होने पर बधाई दी है।

Tags

Next Story