अन्तर्राष्ट्रीय एरूदी-2018 : कानपुर में पहली बार शिक्षा के क्षेत्र में होगी प्रतियोगिता
कानपुर। भारत को विश्व गुरू बनाने की पहल को चरितार्थ करने के लिए कानपुर में पहली बार अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में नेपाल, श्रीलंका के साथ देश की करीब 40 टीमें भाग लेगीं। जिसमें करीब चार सौ से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगें।
कानपुर के खलासी लाइन स्थित एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय एरूदी-2018 का त्रिदिवसीय आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन आठ अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक होगा। कार्यक्रम को लेकर सोमवार को प्रधानाचार्या रूचि सेठ व उप प्रधानाचार्या पूर्णिमा दास ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। सेठ ने बताया कि त्रि-दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 8 अगस्त को होगा और 10 अगस्त को समापन होगा। जिसमें 14 प्रतियोगिताएं होंगी और इस कार्यक्रम में 40 टीमें व 400 से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। पूर्णिमा दास ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय स्तर से भारत को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने का पहला प्रयास है और पहली बार इसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों के स्कूल से भी टीमें प्रतिभाग कर रही हैं जिनमें श्रीलंका व नेपाल भी शामिल है। कहा विश्व शांति व विश्व बन्धुत्व की स्थापना के साथ यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति वसुधैव-कुटुम्बकम को भी चरितार्थ करेगा। कहा श्रीलंका से विद्यार्थ कालेज व नेपाल से बेबीलॉन नेशनल स्कूल भी शामिल हो रहे हैं। कानपुर के 17 स्कूल सहित लखनऊ, बरेली, बाराणसी, ग्वालियर, सहारनपुर, पंजाब, मुगल सराय, इलहाबाद, इटावा आदि क्षेत्रों से भी विद्यालय प्रतिभाग कर रहें है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दाश हुसैन होंगे जो एक प्रसिद्ध अभिनेता, कहानीवाचक है और उनकी उपस्थित का उद्देश्य विद्यार्थियों में लक्ष्य व संघर्ष के सोपानों में प्रतिस्पर्धा के महत्व को स्पष्ट करना है। द्वितीय मुख्य वक्ता विक्रमजीत सिंह रूपराई है। इसके साथ ही सुपर हाउस समूह के चेयरमैन मुख्तारूल अमीन तथा उपाध्यक्ष शाहिना अमीन, निदेशिका नौशीन शदाब भी उपस्थित रहेंगे। रूचि सेठ ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए बच्चों के ही द्वारा तैयार किया गया है।