CUET-UG का रिजल्ट जारी, 22 हजार स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100% मार्क्स, ऐसे...चेक करें परिणाम

CUET-UG का रिजल्ट जारी, 22 हजार स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100% मार्क्स, ऐसे...चेक करें परिणाम
X
परीक्षा में सबसे अधिक 5,685 उम्मीदवारों ने अंग्रेजी में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं जबकि हिंदी में 102 छात्रों ने अंक हासिल किए।

नईदिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी-यूजी) के नतीजे घोषित कर दिए। इसमें 22,000 से अधिक उम्मीदवारों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।सबसे ज्यादा टॉप स्कोरर अंग्रेजी में हैं, उसके बाद बायोलॉजी और इकोनॉमिक्स में हैं।जो छात्र इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा में बैठे थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट http://cuet.samarth.ac.in और http://ntaresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

सीयूईटी (यूजी)-2023 का रिकॉर्ड परिणाम घोषित होने की तारीख से 90 दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा। परीक्षा के लिए कुल 14,99,796 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 3,83,778 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए कुल 11,16,011 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।सीयूईटी (यूजी)-2023 परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी।

परीक्षा में सबसे अधिक 5,685 उम्मीदवारों ने अंग्रेजी में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं जबकि हिंदी में 102 छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए। 4,850 उम्मीदवारों ने जीवविज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / जैव रसायन विज्ञान में और 2,836 उम्मीदवारों ने अर्थशास्त्र में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके बाद बिजनेस स्टडीज में 2357, पॉलिटिकल साइंस में 1796, हिस्ट्री में 1361 और अकाउंटेंसी में 1074 उम्मीदवारों ने यह उपलब्धि हासिल की है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट -

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर, 'CUET UG Result 2023' लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब अपना मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें।

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसपर दी गई डिटेल्स चेक करें।

स्टेप 5: सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

Tags

Next Story