भारतीय सेना में इंजीनियर्स के लिए भर्तियां
नई दिल्ली। अगर आपने इंजीनियरिंगकिया है, या इसके फाइनल ईयर में हैं, तो आपके पास भारतीय सेना में शामिल होने का मौका है। भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए वैकेंसी निकाली है। आर्मी की आधिकारिक करियर वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर इसके लिए नोटिस भी जारी किया जा चुका है।
इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इसकी जरूरी डीटेल, नोटिस और आधिकारिक वेबसाइट के लिंक्स इस खबर में दिए जा रहे हैं।
वैकेंसी -
सिविल - 8
आर्किटेक्चर - 1
मैकेनिकल - 4
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स - 5
कंप्यूटर साइंस - 11
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन - 8
इलेक्ट्रॉनिक्स - 1
मेटलर्जिकल - 1
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन - 1
माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड माइक्रोवेव - 1
कुल वैकेंसी - 41
आवेदन की जानकारी
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन joinindianarmy.nic.in पर जाकर करना होगा।
अंतिम तारीख - 26 अगस्त 2020
कोर्स जनवरी 2021 से देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में शुरू होगा। इस कोर्स के बाद अभ्यर्थियों को इंडियन आर्मी में स्थायी कमीशन दिया जाएगा।
योग्यता - संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की हो या डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर में हों। अगर आप फाइनल ईयर में हैं, तो कोर्स शुरू होने के 12 सप्ताह के अंदर डिग्री जमा करनी होगी।
उम्मीदवारों की उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। नियमानुसार छूट का लाभ मिलेगा। यह वैकेंसी अविवाहित पुरुषों के लिए है।
कैसे होगा सेलेक्शन - इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स में छठे सेमेस्टर / मास्टर्स में सेकेंड सेमेस्टर / आर्किटेक्चर में 8वें सेमेस्टर तक प्राप्त अंकों के आधार पर एक निर्धारित कट-ऑफ के तहत आवेदन करने वालों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
फिर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा। साइकोलॉजिस्ट, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर और इंटरव्यूइंग ऑफिसर द्वारा इलाहाबाद, भोपाल, बंगलुरू और कपूरथला स्थित सेलेक्शन सेंटर्स पर इंटरव्यू होंगे। उम्मीदवारों को SSB द्वारा आयोजित दो चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिन उम्मीदवारों को एसएसबी मेडिकली फिट घोषित करेगा, उन्हें ज्वाइनिंग लेटर जारी किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन -
ज्वाइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। लिंक आगे दिया जा रहा है।
ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉगइन पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। रजिस्टर होने के बाद टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए दिख रहे अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
दिशानिर्देशों के अनुसार आवेदन फॉर्म भरें।
Join Indian Army वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।