बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्तियां
नई दिल्ली। बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर व मैनेजर समेत कई सीनियर पदों पर 214 वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए 30 सितंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। रिक्तियों में इकोनॉमिस्ट की 4 वैकेंसी, स्टैटिशियन की 2, रिस्क मैनेजर की 9, क्रेडिट एनालिस्ट की 60, क्रेडिट ऑफिसर की 79, आईटी (फिनटेक) की 30, आईटी (डाटा एनालिस्ट) की 12, आईआईटी (इंफॉर्मेशन सिक्योरटी) की 8 और टेक अप्रेजल की 10 वैकेंसी है।
सभी पदों के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इससे जुड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी की तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
आवेदन फीस-
जनरल कैटेगरी - 850 रुपये
आरक्षित वर्ग - 175 रुपये
ऑनलाइन टेस्ट में 175 प्रश्न होंगे जिन्हें 150 मिनट में हल करना होगा। इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से 50-50 प्रश्न होंगे। इसमें बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े प्रश्न भी आएंगे। शेष 75 प्रश्न प्रोफेशनल नॉलेज से होंगे।
चयन-
ऑनलाइन लिखित परीक्षा और/या पर्सनल इंटरव्यू/जीडी। आवेदन की संख्या पर निर्भर करेगा कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा भी होगा या सिर्फ इंटरव्यू/जीडी होगा। अगर ऑनलाइन टेस्ट होता है तो ऑनलाइन एग्जाम व इंटरव्यू का वेटेज 80:20 का होगा। उम्मीदवार का फाइनल सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें