एमपी लोकसेवा आयोग में कई पदों पर निकली भर्ती
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के कई पदों के लिए ऑनलाइन मांगे हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 दिसंबर 2019 है। इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in या www.mppscdemo.in या www.mppsc.nic.in या www.mppsc.com पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया, योग्यता व आवेदन शर्तों की प्रमाणिक जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जाकर जरूर देख लें। यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी आप आवेदन संबंधी अन्य जानकारी विस्तार से देखते हैं- MPPSC RECRUITMENT ADVERTISEMENTS 2019
पदों की संख्या - 37
पद का नाम - सहायक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास (क्षेत्र एवं विस्तार)
शैक्षिक योग्यता - उम्मीदवार न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बी.एस.सी. कृषि में प्रथम एवं द्वितीया श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि या भारतीय कृषि अनुसंधान, दिल्ली की स्नातकोत्तर पत्रपाधि (डिप्लोमा) अथवा कृषि इंजीनियरिंग स्नातक में कम से कम द्वितीया श्रेणी में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
अंतिम तिथि - 07 दिसंबर, 2019 (रात 12:00 बजे तक)
आयु सीमा - उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है।
आवेदन प्रक्रिया - उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाए और आधिसूचना डाउनलोड करके ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।