कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेजुएट पास के लिए निकाली 20 हजार भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
वेबडेस्क। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड लेवल ग्रेजुएट एग्जाम (SSC CGL) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। । एसएससी सीजीएल 2022 में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 08 अक्टूबर 2022 है।
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संस्थानों में ग्रुप बी और सी के करीब 20 हजार पदों पर नियुक्ति की जाएगी।इनमें अलग-अलग विभागों में असिस्टेंट, असिस्टेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, अपर डिवीजन क्लर्क समेत कई पद शामिल हैं।
पदों की संख्या -
20 हजार पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।
योग्यता -
आवेदक को सम्बंधित विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयु सीमा -
कुछ पदों कि लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष, कुछ पदों के लिए 18 से 30 और शेष के लिए 18 से 32 वर्ष तय की गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति, को 5 वर्ष और पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया -
उम्मीदवारों का चयन टीयर-1, टीयर-2, टीयर-3, टीयर-4 परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर होगा। पहले दो चरणों में कंम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी। टीयर-3 में लिखित परीक्षा होगी। वहीं टीयर-4 स्किल टेस्ट कंप्यूटर दक्षता परिक्षण किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीखें -
- आवेदन शुरू होने की तारीख - 17-09-2022
- आवेदन की अंतिम तिथि - 08-10-2022
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 09-10-2022
- परीक्षा की संभावित तिथि - दिसंबर 2022
आवेदन शुल्क -
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि महिला, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पीडब्ल्यूबीडी, उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।