पुलिस विभाग में 6350 नए पदों पर भर्ती को मंजूरी
286 संविदा शाला शिक्षक पदों को मंजूरी
भोपाल। चुनावी साल में शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट ने पुलिस विभाग में 6350 नए पदों पर भर्ती को लेकर हरी झंडी दी है। इसके अलावा 286 संविदा शाला शिक्षकों के पदों को भी मंजूरी दी गई है। सरकार के प्रवक्ता एवं जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। सोमवार को हुई कैबिनेट में पुलिस विभाग में भर्ती का प्रस्ताव आया था, जिसको कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में किसान बाजार बनाने की डेढ़ साल पुरानी योजना को भी कैबिनेट ने स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि बीमारू राज्य से विकासशील, विकासशील से विकसित और विकसित से समृद्ध प्रदेश बनाने की पहल करें। इसके लिए सभी मंत्री अपने विभागों का प्रजेंटेशन देंगे। 10 अगस्त तक प्रेजेंटेशन देना होगा, इसमें योजनाओं की जानकारी के साथ उनके क्रियान्वयन की जानकारी दी जाएगी। इसमें अगले 5 साल के विकास के रोडमैप को भी पेश करना होगा। 20 जिलों में 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाया जाएगा, धार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे।
इन्हें भी मिली मंजूरी
-कैबिनेट बैठक में सिवनी और छतरपुर में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।
-स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई इंदौर में खोला जाएगा।
-भाषाई पदों पर संविदा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
-उद्योग संवर्धन नीति 2014 के तहत भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
-सौभाग्य योजना को भी मंजूरी ।