UGC ने IIMC को दिया डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, अब देगा डॉक्टरेट की उपाधि
X
By - स्वदेश डेस्क |31 Jan 2024 6:44 PM IST
नईदिल्ली। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी ) को यूजीसी ने डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया है। आईआईएमसी को शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी) की सलाह पर डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया है।
यह आदेश आईआईएमसी नई दिल्ली और जम्मू (जम्मू और कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल), और ढेंकनाल (ओडिशा) में स्थित इसके पांच क्षेत्रीय परिसरों पर लागू होगा।इस नए दर्जे के साथ आईआईएमसी अब डॉक्टरेट डिग्री सहित डिग्री प्रदान करने के लिए अधिकृत होगी।
1965 में हुई स्थापना -
इस संस्थान की स्थापना 17 अगस्त 1965 को भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत की गई थी। इसके तहत पत्रकारिता की डिग्री दी जाती है।
Next Story