Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, AAP-BJP और कांग्रेस के दिग्गज झोकेंगे ताकत

Delhi Assembly Elections 2025
X

Delhi Assembly Elections 2025

Delhi Assembly Elections 2025 : नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर आज शाम 6 बजे से थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन, दिल्ली के प्रमुख राजनीतिक दलों, आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस (Congress), के दिग्गज नेता रोड शो और रैलियों के माध्यम से अपनी पार्टी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।

आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और इसी दिन इन तीनों प्रमुख दलों के नेता पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगे। बीजेपी की तरफ से आज 20 से अधिक रोड शो और रैलियां आयोजित की जाएंगी, जबकि आम आदमी पार्टी 9 रोड शो और रैलियां करेगी। कांग्रेस भी प्रचार के इस आखिरी दिन अपने दिग्गज नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन करेगी।

अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह की रैलियां

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) आज बुराड़ी के मुकुंदपुर चौक पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) जंगपुरा, बिजवासन से लेकर द्वारका तक तीन जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) छतरपुर और मोती नगर में दो रोड शो करेंगे।

699 प्रत्याशी मैदान में

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर इस बार कुल 699 प्रत्याशी (Candidates) चुनावी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा (New Delhi Assembly) सीट पर हैं, जहां कुल 23 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, पटेल नगर (Patel Nagar) और कस्तूरबा नगर (Kasturba Nagar) सीट पर केवल 5-5 प्रत्याशी मैदान में हैं। दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान (Voting) होगा और 8 फरवरी को मतों की गिनती (Counting of Votes) की जाएगी।

आज शाम से मतदान तक बंद रहेंगी शराब दुकानें

दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते आज शाम से शराब की दुकानें मतदान की शाम तक बंद रहेंगी। चुनाव आयोग (Election Commission) ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा को भी निर्देश भेजे हैं, जिसमें दिल्ली की सीमा से लगने वाले क्षेत्रों में शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

Tags

Next Story