UP BREAKING: चिनहट में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, कल ही इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई थी बड़ी चोरी

Encounter between police and miscreant in Chinhat
X

Encounter between police and miscreant in Chinhat

उत्तर प्रदेश। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पूर्वी ज़ोन के चिनहट थानांतर्गत मुठभेड़ पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो रही है। बताया जा रहा है कि, आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिससे वह जख्मी हो गया है। बता दें कि, मटियारी पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में शनिवार देर रात सेंध लगाकर चोरों ने 40- 42 लॉकर काटकर जेवर चोरी किये थे।

थाना चिनहट क्षेत्रान्तर्गत हुई मुठभेड़ के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने कहा कि, ग्राम लोलाई के पास दो संदिग्ध बाइक की सूचना मिली थी। इन बाइक सवारों का कल हुई बैंक चोरी से संबंध बताया गया था। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मुखबिर द्वारा बताये गए इलाके में सघन चेकिंग अभियान शुरू कराया गया।

जब बाइक सवार से पूछताछ करने के लिए तो उनमें से एक बाइक पर बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया और खेतों की तरफ भाग गया। इस आरोपी के दूसरे अन्य साथी गाड़ी से भाग गए। मुठभेड़ में खेतों में भागे आरोपी के पैर में गोली लगी है।

आरोपी की पहचान अरविन्द कुमार के रूप में हुई है। वो बिहार का रहने वाला है। आरोपी के पास से कल हुई बैंक चोरी से संबंधी सामान बरामद हुआ है। फिलहाल अरविन्द से पूछताछ की जा रही है। वहीं अरविन्द के अन्य साथियों को ढूंढने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक सर्च अभियान चलाया जा रहा है।


Tags

Next Story