आमिर खान पहली बार सनी देओल संग आएंगे नजर, फिल्म लाहौर 1947 का ऐलान

आमिर खान पहली बार सनी देओल संग आएंगे नजर, फिल्म लाहौर 1947 का ऐलान
X
भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर होगी फिल्म

मुंबई। पिछले लंबे समय से सनी देओल और आमिर खान के साथ काम करने की चल रही चर्चा पर आज विराम लग गया। आमिर खान ने अपनी नई फिल्म लाहौर 1947 का अनाउंस करते हुए साफ कर दिया की वे और सनी देओल साथ आने वाले है।

आमिर खान प्रोडक्शन ने ट्वीट करते हुए लिखा - " मुझे और आमिर खान प्रोडक्शन की पूरी टीम को एक्साइटेड है और अगली फिल्म सनी देओल के साथ अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है, जिसके डायरेक्टर राजकुमार संतोषी हैं और फिल्म का टाइटल लाहौर 1947 हैं.” आगे ये भी कहा गया, “टैलेंटड एक्टर सनी देओल और मेरे फेवरेट डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ कोलैबोरेट करने में खुशी हो रही है। "

दरअसल, ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन के तहत बन रही है। इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डाइरेक्ट करेंगे। इससे पहले वे सनी देओल घातक, घायल और दामिनी को निर्देशित कर चुके है। ये पहल मौका है जब आमिर खान और सनी देओल एक साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर फिल्म -

माना जा रहा है लाहौर 1947 भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर आधारित होगी। हालाँकि अब तक फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई। सनी देओल की हाल ही मेंगदर-2 रिलीज हुई थी। जिसने भारत में 524 करोड़ का कारोबार किया था। वहीँ आमिर खान की आखिरी फिल्म साल 2022 में लाल सिंह चड्ढा रिलिज हुई थी। जिसने औसत कारोबार किया था।


Tags

Next Story