बेटी की शादी में आमिर खान का जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

बेटी की शादी में आमिर खान का जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
ऐसे में आमिर अपने पूरे परिवार के साथ उदयपुर पहुंचे हैं। आमिर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह किरण राव के साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों बेटी आयरा खान की शादी में लगे हुए हैं। 3 जनवरी को आमिर की बेटी ने रजिस्टर्ड शादी की। इसके बाद उदयपुर में धूमधाम से शादी समारोह आयोजित किया गया है। ऐसे में आमिर अपने पूरे परिवार के साथ उदयपुर पहुंचे हैं। आमिर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह किरण राव के साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।

आमिर खान के इस वायरल वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो में आमिर ‘थर्की छोकारो’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। किरण राव भी उनके साथ थिरकती नजर आ रही हैं। आमिर का यह वीडियो इस समय काफी चर्चा में है। एक्टर के इस वीडियो पर नेटिजन्स ने खूब रिएक्शन दिए हैं। इस बीच आज 8 जनवरी को मेहंदी रस्म का आयोजन किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि उदयपुर की स्थानीय महिलाएं आयरा के हाथों पर मेहंदी लगाएंगी। फिर 9 जनवरी को मेवाड़ लॉन में संगीत समारोह और 10 जनवरी को मयूर बाग में शादी समारोह होगा।

Tags

Next Story