अभिनेता आदित्य सील के पिता रवि सील का कोरोना से निधन

अभिनेता आदित्य सील के पिता रवि सील का कोरोना से निधन
X

मुंबई। अभिनेता आदित्य सील के पिता रवि सील का कोरोना से निधन हो गया है। हाल में उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 18 सितंबर को उन्होंने इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया। रवि सील 6 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उसके दो दिन बाद 8 सितम्बर को उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था। बाद में उन्हें अंधेरी में एक सेंटर में भेजा गया था। 18 सितम्बर की सुबह उनका निधन हो गया।

आदित्य के पिता रवि सील ने गढ़वाली फिल्म में अभिनय किया था और फिल्म का निर्माण भी किया था। आदित्य सील ने फादर्स डे पर अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने अपने पिता को शुभकामनाएं देते हुए लिखा था-'हैप्पी फादर्स डे पा।'

आदित्य सील फिल्म 'इंदु की जवानी' में कियारा आडवाणी के साथ नजर आने वाले हैं। हाल में फिल्म का पहला गाना 'हसीना पागल दीवानी' रिलीज हुआ था। आदित्य सील फिल्म तुम बिन 2, नमस्ते इंग्लैंड, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आ चुके हैं। आदित्य ने अपनी करियर की शुरुआत एक छोटी सी लव स्टोरी से वर्ष 2002 में की थी।

Tags

Next Story