Allu Arjun: अल्लू अर्जुन को कोर्ट से मिली जमानत, संध्या थियेटर मामले में मिली है राहत
Allu Arjun: साल 2024 में आई फिल्म पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन को आज हैदराबाद अदालत से बड़ी राहत मिली है l उन्हें हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने जमानत दे दी है l एक्टर अल्लू अर्जुन को संध्या थियेटर में मची भगदड़ मामले में आज जमानत मिली है l जो कि 4 दिसंबर को हुई थी l जहां पुष्पा 2 के प्रीमियम में अल्लू अर्जुन के शामिल होने के बाद भगदड़ मच गई थी जिसमें एक महिला की मौत भी हो गई थी l
कैसे हुआ हादसा
4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियम में एक्टर अल्लू अर्जुन भी आए थे l जिनको देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी l उसी में अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए फैंस एकसाथ उनकी तरफ़ बढ़े जिससे अचानक भगदड़ मच गई और रेवती नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी l उस भगदड़ में रेवती का बच्चा भी घायल हो गया था l जिसके बाद पूरे मामले में कारवाई हुई और 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया था l तेलंगाना हाई कोर्ट की तरफ़ से उन्हें चार हफ्ते की जमानत भी मिली थी जिसके लिए उन्होंने 50,000 रुपये भी दिए थे l बता दें इस पूरे मामले को लेकर रेवती के परिवार वालों की तरफ़ से कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था l
अल्लू अर्जुन के परिवार ने बच्चे के लिए दिया 2 करोड़ रुपये
4 दिसंबर को हुई घटना में बच्चे हादसे का शिकार हो गया था l जिससे पिता ने बताया कि बच्चे की देखभाल के बाद अब वो धीरे धीरे सही हो रहा है l बच्चे के पिता ने तेलंगाना सरकार और अल्लू अर्जुन को पूरी सहयोग के लिए आभार भी जताया था l हालांकि बच्चे के हादसे के बाद अल्लू अर्जुन और उनके परिवार वालों ने बच्चे को 2 करोड़ की मदद भी की थी l