एक्टर प्रभास ने वायनाड भूस्खलन में पीड़ितों के लिए डोनेट इतने करोड़, फैंस कर रहें उनकी तारीफ...

एक्टर प्रभास ने वायनाड भूस्खलन में पीड़ितों के लिए डोनेट इतने करोड़, फैंस कर रहें उनकी तारीफ...
X
केरल के वायनाइड में इन दिनों बारिश की वजह से हालत एकदम ख़राब हो गई है। भारी बारिश के चलते कई गाँव तबाह हो गए हैं। जिसको देखते हुए एक्टर प्रभास ने मुख्यमंत्री रहा कोष में 2 करोड़ रुपये डोनेट किये हैं।

वायनाइड में इन दिनों हालात बिलकुल भी अच्छे नहीं हैं। भारी बारिश की वजह से जगह- जगह भारी भूस्खलन देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से कई गाँव पूरी तरह से तबाह भी हो चुके हैं। 29 जुलाई की रात आई भारी तबाही की वजह से सब कुछ अस्त- व्यस्त हो गया है। अभी तक कुल मिलकर 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ 206 लोगों से ज्यादा लोग लापता हैं। पूरे इलाके में राहत बचाव का काम तेजी से चल रहा है। राहुल गाँधी वायनाइड दौरे पर भी गए थे और उन्होंने हर तरह से मदद देने का ऐलान किया है। राहत बचाव काम के लिए कई अभिनेता और अभिनेत्रियां भी सामने आएं है। जिनमें से एक प्रभास हैं।


प्रभास ने की 2 करोड़ की मदद

वायनाइड भूस्खलन को देखते हुए एक्टर प्रभास ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है। एक्टर के इस काम को फैंस काफी ज्यादा सराह रहें हैं। प्रभास के इस जेस्चर पर फैंस फिदा हो गए हैं, और सोशल मीडिया पर एक्टर की वाहवाही कर रहे हैं। फैंस प्रभास की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो हमेशा तैयार रहते हैं​। ऐसा नहीं है कि किसी और एक्टर ने रकम डोनेट नहीं की है लेकिन अभी तक जिनते लोगों ने की है उसमें से यह रकम सबसे ज्यादा है। सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा है, 'किसी खास वजह से ही प्रभास सभी के दिलों के राजा हैं।' एक अन्य फैन ने लिखा है, 'प्रभास पहले अपने लोगों की हेल्प के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।'

बाकी लोगों ने कितना किया डोनेट

वायनाइड भूस्खलन में बाकी जिन लोगों ने डोनेट किया है उनमें राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी, सूर्या, ज्योतिका, कार्थी, अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और चियान विक्रम का नाम शामिल है। इसमें से सूर्या, कार्थी और ज्योतिका ने मिलकर 50 लाख रुपये का दान दिया, वहीं रश्मिका मंदाना ने 10 लाख रुपये, चियान विक्रम ने 20 लाख रुपये और रामचरण-चिरंजीवी ने एक करोड़ रुपये का दान दिया। वहीं अल्लू अर्जुन ने पीड़ितों के लिए 25 लाख रुपये दान किए।

Tags

Next Story