आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज, नए साल में रिलीज होगी फिल्म
मुंबई। सुपरस्टार प्रभास का आज 43 वां जन्मदिन है। इस खास दिन पर उनकी आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर को चार भाषाओं अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में जारी किया गया है। इन पोस्टर्स में अभिनेता ने भगवा बनियान और सफेद धोती पहन रखी है। वह लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में धनुष बाण है।
इन पोस्टर को अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-' मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम. #आदिपुरुष 12 जनवरी, 2023 को आईमैक्स और 3डी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी!'
उल्लेखनीय है, लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई फिल्म आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल में हैं । आदिपुरुष' पौराणिक कथाओं पर आधारित है। फिल्म में प्रभास राम, कृति सेनन सीता और सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते नजर आएंगे। आदिपुरुष को हिंदी और तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अंतरराष्ट्रीय भाषाएं में डब किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं, जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतर और राजेश नैयर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।