CTRL Trailer: अनन्या पांडे की फिल्म CTRL का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिये कब आयेगी मूवी

अनन्या पांडे की फिल्म CTRL का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिये कब आयेगी मूवी
CTRL Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की फिल्म CTRL का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है l

CTRL Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की फिल्म CTRL का ट्रेलर आज रिलीज हो गई है l फिल्म के ट्रेलर को देखकर हर कोई हैरान हो गया l इस मूवी की स्टोरी में अनन्या पांडे एक ऐसी लड़की के किरदार में दिखाई देंगी जो काफी सुलझी हुई सी है लेकिन साथ ही उसमें कुछ उलझन भी नज़र जाएगी l फिल्म का ट्रेलर आज ही रिलीज किया गया है l इस फिल्म में अनन्या पांडे के साथ विहान सामत भी लीड रोल में दिखाई देंगे l इस समय ऐसी ख़बरें भी आ रहीं है कि विहान सामत उनके बॉयफ्रेंड भी है l

CTRL ट्रेलर में क्या है

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक स्क्रीन से होती है l जिसमें CTRL टाइप होता है l साथ ही लिख कर आता है कि अपने जीवन को कंट्रोल करें पर अकाउंट बनाए l उसके बाद अनन्या पांडे उस एप पर जाती है l जिसके बाद उनसे AI पूछता है कि क्या आप जानता हैं कि मैं आपकी सेवा में क्या कुछ कर सकता हूं? तभी दुखी होकर अनन्या पांडे कहती है कि मेरे जीवन का कंट्रोल ले लो l इसके बाद अनन्या की एआई वर्जन नेला एकदम हंसते-मुस्कुराते और नाचते सामने आ जाती है l

कब और कैसे देखें मूवी

इस फिल्म की कहानी बेहतर दिलचस्प है l यह आपको हैरान करके रख देगी l फिल्म आपको Netflix पर देखने को मिलेगी l आज Netflix इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा कर ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी गई है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'अपने जीवन को कंट्रोल करिए' l इस फिल्म को निखिल द्विवेदी और आर्य मेनोन ने मिलकर बनाई है l बाकी इसे विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा लिखा गया है l यह फिल्म 4 अक्टूबर को Netflix पर रिलीज होगी l इस फिल्म को लेकर फैंस अभी से काफी बेताब है l

Tags

Next Story