Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में हुई रिलीज, एंटरटेनमेंट दिखेगा जबरदस्त तड़का, जानिए रिव्यू

भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में हुई रिलीज, एंटरटेनमेंट दिखेगा जबरदस्त तड़का, जानिए रिव्यू
X
Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है l जानिए कैसी है फिल्म l

Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है l एक बार फिर कार्तिक आर्यन सबसे कामयाब फ्रेचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट वाली फिल्म लेकर आ गए हैं l इस बार फिल्म मे जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा l इस फिल्म मे माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी नज़र आयेगी l इस फिल्म को लेकर अब तक जितने भी रिव्यू आ रहे है उसके मुताबिक शुरुआत में समझ नहीं आ रहा था कि स्क्रिप कैसे लिखी गई है लेकिन अंत होते- होते फिल्म अपने लाइन पर आ जाती है l और अंत में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगता है l

कैसी है पूरी फिल्म

अब तक जो भी रिव्यू फिल्म को लेकर आया है उसके मुताबिक शुरुआत इसकी काफी खराब हुई है l ऐसा कहा जा रहा है कि शुरुआत में कहानी किस ओर जा रहीं है कुछ समझ नहीं आता है l ऐसा लगता है कि स्क्रिप्ट में जबरदस्ती हंसाने कि कोशिश की गई रहती है l लेकिन बाद मे फिल्म मे माधुरी दीक्षित की एंट्री होती है l उसके बाद सेकेंड हाफ में फिल्म मे जान आती है l फिल्म मे विद्या बालन की भी एंट्री से मजा आ जाता है l हालांकि कॉमेडी फिल्म में ज्यादा मजेदार नहीं है l कॉमिक पंच हल्के हैं लेकिन फिल्म का ट्विस्ट और मैसेज आपको एंटरटेन करता है l इस फिल्म मे कार्तिक आर्यन अंत मे चौंकाते है जो कि काफी अच्छा होता है l इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी l

Tags

Next Story