देशभक्ति से भरपूर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का ट्रेलर जारी, 13 अगस्त को होगी रिलीज

देशभक्ति से भरपूर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का ट्रेलर जारी, 13 अगस्त को होगी रिलीज
X

मुंबई। देशभक्ति से भरपूर मल्टीस्टारर फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का शानदार ट्रेलर सोमवार को जारी हो गया है। इस फिल्म में फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एम्मी विर्क और शरद केलकर अहम भूमिका में हैं।

दमदार डायलॉग -

सोमवार को फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद से फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म का ट्रेलर बहुत शानदार और देशभक्ति से ओत-प्रोत है। इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर में भरपूर एक्शन और दमदार डायलॉग्स भी है।ट्रेलर में अजय का वॉइसओवर है और वह कहते हुए सुनाई देते हैं, 'मेरे मरने का मातम मत करना, मैंने खुद ये शहादत चुनी है। मैं जीता हूं मरने के लिए, मेरा नाम है सिपाही।' इसी तरह एक सीन में फोन पर पाकिस्तान की तरफ से एक शख्स कहता है, 'ताजमहल प्यार की निशानी है।' इस पर अजय जवाब देते हुए कहते हैं, 'तो हिंदुस्तान तेरे बाप की कहानी है।'

1971 भारत-पाक युद्ध पर आधारित -

यह फिल्म अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी । फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' भारतीय वायुसेना के एक जांबांज अधिकारी विजय कार्णिक की कहानी कहती है। वह पाकिस्तान हमले के समय भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे और फिल्म में ये दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने हमले के बाद पास के गांव माधापार की 300 महिलाओं की मदद से एक पूरे एयरबेस को फिर से खड़ा कर दिया। '

13 अगस्त को होगी रिलीज -

भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं ।वहीं सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में सुंदरबेन जेठा मधारपार्या के रोल में नजर आएंगी।अभिषेक दुधैया, रमन कुमार, रितेश शाह और पूजा भावोरिया द्वारा लिखी गई है। भूषण कुमार, गिन्नी खानूजा, वज़ीर सिंह और कुमार मंगत पाठक द्वारा निर्मित हैं । यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 13 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।

Tags

Next Story