कंगना रनौत को बीएमसी ने भेजा नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना रनौत और शिव सेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग के बाद एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, हाल ही में बीएमसी (ब्रिहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) ने एक्ट्रेस के पाली हिल वाले ऑफिस पर सरप्राइज विजिट की। उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ नोटिस जारी कर कहा कि ऑफिस के निर्माण में करीब 8-10 उल्लंघन किए गए हैं। बीएमसी इस बारे में 24 घंटे के अंदर उनसे जवाब चाहती है। अगर एक्ट्रेस जवाब नहीं देती हैं तो ऑफिस के उन हिस्सों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। एक्ट्रेस के ऑफिस स्टाफ ने बीएमसी का यह नोटिस लेने से इनकार कर दिया है। ऐसे में बीएमसी गेट पर इसे चस्पा कर चली गई है।
कंगना रनौत का यह ऑफिस (मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड) ग्राउंड फ्लोर के साथ दो फ्लोर ऊपर तक बना है। जब बीएमसी ने ऑफिस के निर्माण का ढांचा देखा तो पाया कि यह 1970 के रिकॉर्ड में शामिल है। ऑफिस के निर्माण के दौरान कई उल्लंघन किए गए हैं। कई जगहों को गलत तरीके से बढ़ाया गया है।
असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर, एच वेस्ट वॉर्ड (बांद्रा, खार) विनायक विस्पुते ने कहा, 'बीएमसी विकास योजना विभाग के अंतर्गत साइट का निरीक्षण किया गया है। नोटिस में हम लोगों ने कई जगह ऑफिस के निर्माण का उल्लंघन होने की बात लिखी है और अब हम एक्ट्रेस के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। जवाब के आधार पर ही आगे कोई भी कार्रवाई की जाएगी।'
वहीं, कंगना रनौत का इस बात पर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली थी कि प्रॉपर्टी को कमर्शियल तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि यह रहने के लिए है। लोकल वेस्ट वॉर्ड (बांद्रा खार) ने ऑफिस के निर्माण के उल्लंघन पर रिपोर्ट तैयार की है।
इससे पहले, सोमवार को एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें बीएमसी के अधिकारी ऑफिस के अंदर नजर आ रहे थे। उन्होंने लिखा, 'बीएमसी जबरदस्ती मेरे ऑफिस के अंदर घुसी है और वह मेरे ऑफिस के निर्माण का इंस्पेक्शन कर रही है। किसी भी समय वह इसे तोड़ सकती है।'
कंगना ने अपने बचाव में ट्वीट किया था, 'मेरे पास सभी कागज हैं और बीएमसी की परमिशन भी। मैंने अपनी प्रॉपर्टी में कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है। बीएमसी को स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिए यह दिखाने के लिए कहां गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन हुआ है, वह भी नोटिस के साथ। लेकिन उन्होंने आज मेरे ऑफिस पर रेड मारी, बिना किसी नोटिस के और कल वह सब कुछ ध्वस्त कर देगी।'
शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग जारी है। एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है, खासकर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद। इसके अलावा कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से की थी। इसके बाद संजय राउत ने उन्हें खरीखोटी सुनाते हुए 'हरामखोर लड़की' कहा था।