संगीतकार श्रवण राठौड़ के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर, दी श्रद्धांजलि
मुंबई। मशहूर संगीतकार श्रवण राठौड़ का गुरुवार रात निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे और मुंबई के रहेजा हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी और दो दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे। डॉक्टर्स की लगातार कोशिश के बाद भी श्रवण को बचाया नहीं जा सका। श्रवण राठौड़ का निधन संगीत जगत की एक अपूरणीय क्षति हैं। उनके निधन से हर कोई स्तब्ध है। वहीं मनोरंजन जगत की हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये उन्हें श्रंद्धाजलि दे रही हैं।
अक्षय कुमार ने दी श्रद्धांजलि -
Very sad to know about the passing of music composer Shravan. Nadeem-Shravan created magic for many films in 90s and later, including Dhadkan that has remained legendary in my career. Deepest Condolences to his family. 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 23, 2021
अभिनेता अक्षय कुमार ने श्रवण राठौर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सोशल मीडिया के जरिये श्रंद्धाजलि दी है।अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा-''म्यूजिक कंपोजर श्रवण जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। नदीम-श्रवण ने 90 के दौर और उसके बाद की कई फिल्मों के संगीत का जादू चलाया। इनमें से मेरे करियर की एक लीजेंडरी फिल्म धड़कन भी शामिल है। उनके परिवार के लिए गहरी सांत्वनाएं।'
ए आर रेहमान ने दी श्रद्धांजलि -
Our Music community and your fans will miss you immensely #ShravanRathod ji Rest in peace 🌺Respect and Prayers🌹🇮🇳
— A.R.Rahman #99Songs 😷 (@arrahman) April 22, 2021
ए आर रहमान ने लिखा-' 'हमारी म्यूजिक कम्युनिटी और आपके फैंस आपको हमेशा मिस करेंगे श्रवण जी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, सम्मान और प्रार्थना।'
अन्य गायकों ने लिखा -
सिंगर अरमान मलिक ने लिखा-'रेस्ट इन पीस श्रवण राठौड़ सर, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आप चले गए हैं। यह केवल एक महीने पहले की ही बात है जब मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स इवेंट में मैं आपके पास बैठा था। टूट गया हूं। उनके पूरे परिवार के लिए सांत्वनाएं।' श्रेया घोषाल ने ट्वीट कर लिखा- 'ये सुनकर शॉक्ड हूं कि श्रवण जी अब नहीं रहे। एक बेहद विनम्र इंसान और हमारी म्यूज़िक इंडस्ट्री के सबसे बेस्ट कंम्पोज़रों में से एक। इस महामारी में एक बड़ा नुकसान। भगवान उनके परिवार को ताकत दें और उनकी आत्मा को शांति दें।' म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर विशाल ददलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये झकझोर देने वाली खबर है। श्रवण राठौड़ अपने म्यूज़िक के जरिए हमारे बीच ज़िंदा रहेंगे। नदीन श्रवण जी के केवल पॉपुलर गाने ही नहीं है बल्कि उनका युग था।' इन सब के अलावा अभिनेता मनोज बाजपेयी, कुमार सानू, अशोक पंडित समेत मनोरंजन जगत की तमाम छोटी -बड़ी हस्तियां श्रवण राठौड़ के निधन पर सोशल मीडिया के जरिये श्रंद्धाजलि दे रही हैं।