National Film Award: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार लेने के लिए कोरियोग्राफर जानी मास्टर को मिली जमानत, जानें क्यों हैं गिरफ्तार

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार लेने के लिए कोरियोग्राफर जानी मास्टर को मिली जमानत, जानें क्यों हैं गिरफ्तार
X
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को लेने के लिए कोरियोग्राफर जानी बाशा को जमानत मिल गई है l

National Film Award: कोरियोग्राफर जानी बाशा को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार लेने के लिए जेल से जमानत मिल गई है l आपको बता दें कि कोरियोग्राफर ने अवार्ड लेने के लिए कोर्ट से ज़मानत मांगी थी l जिसको लेकर आज कोर्ट ने उन्हें 6 से 10 अक्टूबर तक के लिए जमानत दे दी है l आपको बता दें कि जानी बाशा को फिल्म ‘तिरुचित्रम्बलम’ के गाने ‘मेघम करुक्काथा’ में कोरियोग्राफी के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने वाला है l इनके अलावा कोरियोग्राफर पर एक जूनियर फीमेल कलीग के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है ल

कोरियोग्राफर पर है यौन उत्पीड़न का आरोप

कोरियोग्राफर पर लगे आरोपों को लेकर पुलिस की तरफ़ से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पीड़िता ने साल 2020 में यह आरोप लगाया था कि मुंबई में एक प्रोजेक्ट के दौरान उसके साथ यौन शोषण किया गया था l साथ ही उसे इस बात की भी धमकी दी गई थी कि वो इसे किसी को ना बताये l बाद में पीड़िता के कहने पर साइबराबाद की रायदुर्गम पुलिस ने 15 सितंबर को एफआईआर दर्ज की थी l बाद में नर नरसिंगी पुलिस स्टेशन में कोरियोग्राफर के ऊपर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) (एन), 506 और 323 के तहत बलात्कार, आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया था l पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने यह भी बताया कि वो नाबालिक थी जिसके बाद कोरियोग्राफर के ऊपर POCSO के तहत धारा 5 (l) r/w 6 दर्ज किया गया था l

कई शहरों में पीड़िता के साथ हुआ यौन शोषण

पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि वर्तमान में उसकी उम्र 21 साल है l कोरियोग्राफर ने कई मौकों पर अलग अलग शहरों में उसके साथ यौन शोषण किया l पीड़िता ने यह भी बताया कि साल 2017 में वो कोरियोग्राफर के संपर्क में आई थी और 2019 में वो उनकी हेल्पर बन चुकी थी l

Tags

Next Story