अक्षय कुमार के नासिक यात्रा को लेकर खड़ा हो गया विवाद
मुंबई। बॉलीवड अभिनेता अक्षय कुमार की लॉकडाउन के दौरान हेलीकॉप्टर से उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक की यात्रा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उन्हें लॉकडाउन के दौरान उत्तरी महाराष्ट्र में देखा गया है।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने शनिवार को जांच दिए कि आखिर किसकी इजाजत पर अक्षय कुमार को वीआईपी सुविधा प्रदान की गई और वह कैसे नासिक के एक होटल में रुके। अभी अक्षय कुमार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सूत्रों ने कहा कि वह डॉक्टर को दिखाने के लिए विशेष अनुमति लेकर उड़ान के जरिये नासिक गए थे। मंत्री ने बताया कि उन्हें अभिनेता के आने की जानकारी शनिवार को एक अखबार में प्रकाशित समाचार से मिली। उन्हें नहीं पता है कि अक्षय वहां कब आए और कब गए।
मंत्री ने कहा कि वह इस बारे में जांच कराएंगे और देखेंगे कि वह कहां रुके थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई शिकायते प्राप्त हुईं हैं, जिन्होंने पूछा है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच अभिनेता को रुकने की इजाजत किसने दी।