ओमीक्रोन के बीच दिया मिर्जा ने पूछा- " बूस्टर डोज कैसे मिलेगी?"

ओमीक्रोन के बीच दिया मिर्जा ने पूछा-  बूस्टर डोज कैसे मिलेगी?
X

मुंबई। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों की बीच फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सवाल किया है कि बूस्टर डोज कब और कैसे मिलेगी! सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में लिखा-'भारत में डबल वैक्सीनेशन के बाद बूस्टर कब/कैसे मिल सकती हैं?' दीया के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स के साथ साथ सेलिब्रिटी भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अभिनेत्री सोफी चौधरी ने दीया के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-'एस्ट्राजेनेका/कोविशील्ड बूस्टर शॉट्स के रूप में मंजूर नहीं हैं।विदेश में भी अगर आपको इनमें से किसी एक के साथ डबल वैक्सिनेटेड हो तो वे बूस्टर डोज के तौर पर फाइजर ही देंगे। हालांकि भारत में अभी तक यह उपलब्ध नहीं हैं।'

गौरतलब है, देश में कोरोना मामलों के बीच नए वेरिएंट ओमिक्रोन भी तेजी से फैलने लगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब देश में ओमिक्रोन के 200 मामले दर्ज हुए हैं। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से हर किसी को मास्क लगाने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी जा रही है।

Tags

Next Story