'ड्रीम गर्ल 2 ' का ऐलान, पूजा बन फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे आयुष्मान खुराना

ड्रीम गर्ल 2  का ऐलान, पूजा बन फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे आयुष्मान खुराना
X

मुंबई। 'ड्रीम गर्ल' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2 ' काफी चर्चा में है। शुक्रवार को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा के साथ ही वीडियो शेयर कर फिल्म के सभी किरदारों पर से पर्दा हटाया है। वीडियो को आयुष्मान खुराना ने शेयर करते हुए लिखा-'ड्रीम गर्ल फिर से आ रही है! मिलिए पूजा से 29 जून 2023 को ईद पर!'

वीडियो की शुरुआत आयुष्मान खुराना से होती है, जिसमें वह बॉलीवुड की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर सोचते नजर आ रहे हैं। इसके बाद आयुष्मान खुराना के सामने उनके दो दोस्त उनका ध्यान भंग करते हुए कहते हैं -भैया अरे अपने बॉलीवुड को नजर लग गई है।' इसपर आयुष्मान कहते हैं -हां भाई डीवीडी पर चला रहा हूँ फिर भी पिक्चरें नहीं चल रही हैं, इसलिए मथुरा आया हूँ पूजा करने। ' इसके बाद उनके दोस्त कहते हैं राधे राधे... एकदम सही सोचे भैया बॉलीवुड को पूजा की जरुरत है।'

इसके बाद वीडियो में फिल्म के सभी अहम किरदारों का खुलासा होता है। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा फीमेल लीड में अनन्या पांडे होंगी। उन्होंने नुसरत भरुचा को रिप्लेस किया है। इन दोनों के अलावा फिल्म में अनु कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव,असरानी साब, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह ,अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं। वहीं एकता कपूर इसे प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर 29 जून को रिलीज होगी।

Tags

Next Story