एशा देओल की फिल्मों में करेंगी कमबैक, एक दुआ में आएंगी नजर

एशा देओल की फिल्मों में करेंगी कमबैक, एक दुआ में आएंगी नजर
X

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री एशा देओल लम्बे समय बाद फिल्म 'एक दुआ' से पर्दे पर वापसी करने की तैयारी में हैं। खास बात यह है कि एशा इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही है। फिल्म का पहला पोस्टर और ट्रेलर सोमवार को जारी हो गया है। एशा देओल ने फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर को एशा ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा-'हमारी फिल्म एक दुआ का प्रीमियर 26 जुलाई 2021 को वूट सेलेक्ट पर होगा। देखिए और हमें अपना प्यार, शुभकामनाएं और आशीर्वाद दीजिए।'

फिल्म में एशा एक मुस्लिम महिला के किरदार में नजर आ रही हैं, जो एक बच्ची की मां भी हैं। कहानी परिवार के खराब आर्थिक हालात और जिंदगी की कशमकश के बीच महिला-पुरुष की समानता की लड़ाई पर भी आधारित है। यह फिल्म 26 जुलाई को ओटीटी वूट सेलेक्ट पर स्ट्रीम होगी। 'एक दुआ' को राम कमल मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि एशा देओल के साथ ही उनके पति भरत तख्तानी, वेंकी और अमृता दास इसके को-प्रड्यूसर हैं।

Tags

Next Story