'फेयर एंड लवली' गर्ल यामी गौतम मना रही है अपना 31 वां जन्मदिन

फेयर एंड लवली गर्ल यामी गौतम मना रही है अपना 31 वां जन्मदिन
X

मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा यामी गौतम आज अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं। यामी का जन्म 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था। उनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर है। यामी बचपन से आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी, लेकिन उच्च शिक्षा के दौरान उनका मन बदल गया और उन्होंने तय किया कि वह अभिनेत्री बनेगी। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए वह 20 साल की उम्र में अपना शहर छोड़ कर मुंबई आ गई। उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'चांंद के पार चलो' से अभिनय की शुरुआत की । इसके बाद वह कई धारावाहिकों में नजर आई। यामी ने 2009 में मलायलम फिल्म 'उल्लास उत्साह' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा और जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड का रुख कर लिया । यामी ने 2012 में फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट लीड रोल में थी। फिल्म में उन्होंने बंगाली लड़की का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं।

इसके बाद यामी ने हिंदी, मलयालम, पंजाबी, तमिल, तेलगु और मराठी भाषों की कई फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें एक नूर, गौरवम, युद्धम, एक्शन जैक्शन, बदलापुर, काबिल, सरकार 3, उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक और बाला शामिल हैं। उनकी फिल्म' बाला' अभी हाल ही में रिलीज हुई हैं। यह फिल्म हिट रही और फिल्म में यामी के अभिनय को काफी सराहा गया। यामी ने बहुत कम समय में स्वयं को अपने अभिनय की बदौलत कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचाया हैं। टेलीविजन पर उन्हें फेयर एंड लवली क्रीम का विज्ञापन करते देखा जा सकता है। शायद यहीं कारण हैं कि यामी अपने फैंस के बीच 'फेयर एंड लवली' गर्ल के नाम से भी मशहूर है। यामी जल्द ही विक्रांत मैस्सी के साथ फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' में नजर आयेंगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

Tags

Next Story