फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज, दिखी पहला वर्ल्ड कप जीतने की कहानी
मुंबई। साल 1983 में कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर बनी रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म '83' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया। रिलीज होते ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्विटर पर तो 'व्हाट ए रिलीज' तक ट्रेंड करने लगा।
83 | Official Trailer | Hindi | Ranveer Singh | Kabir Khan | IN CINEMAS. https://t.co/7wwws0IKXO via @YouTube THIS ONE IS A MASSS BLOCKBUSTER-My Bro @RanveerOfficial and @JiivaOfficial are bloody brilliant. Fantasticccc @Shibasishsarkar @kabirkhankk @vishinduri @deepikapadukone
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) November 30, 2021
ट्रेलर में रणवीर सिंह की एक्टिंग की झलक देखकर पूरा बॉलीवुड उन्हें बधाइयां दे रहा हैं। फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में हैं। ट्रेलर देखकर साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने खुद को कपिल देव के व्यक्तित्व में ढालने में भरपूर मेहनत की है। कपिल देव ने ट्रेलर की खुले मन से प्रंशसा की है तो वहीं फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलीब्रिटीज भी ट्रेलर देखकर फिल्म की पूरी टीम को बधाई दे रही हैं।
माधवन ने दी बधाई -
83 के ट्रेलर को शेयर करते हुए कपिल देव ने लिखा कि "मेरी टीम की कहानी, फिल्म 83 का ट्रेलर हिंदी में रिलीज हो चुका है। फिल्म सिनेमाघरों में 24 दिसंबर से हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। फिल्म 3डी में भी उपलब्ध होगी।" आर माधवन ने भी सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर कर इसे मास ब्लॉक बस्टर बताते हुए रणवीर को ब्रिलिएंट कहा।